Monday, January 18, 2010

ARE WE STILL SLAVES?

ऐसा देश है मेरा
आज भी ऐसा लगता है मानो हमारा देश भारत अब भी अंग्रेजो की पकड में है ! और इस बात का सबूत वागा अटारी पर देखने को मिला ! जिस जगह जा कर भारतीयों को गर्व महसूस होता है इस देश का नागरिक होने का वाही पर उनके साथ गलत वर्ताव किया जाये तो एक शर्म की बात है वो भी देश के जवान सैनिको द्वारा ! बात यू हुई कि ३४ वर्ष का पुर्ष अपने परिवार के साथ कार्यकर्म देखने के लिए बैठा ही था कि कुछ विदेशी भी उसी कतार में जगह ढून्डने लगे ये देखने पर एक जवान आया तो उस परिवार को गुसे में उठने के लिए कहा और जब वो नहीं उठे तो जूते मर कर उठाया ! ये देख मुझे बुहत दुःख लगा कि अपनी मिटटी पर बैठने के लिए भी हम अभी आजाद नहीं है !
अगर ये सब कुछ विदेश में होता तो क्या भारतीयों को जगा ! ना जाने अंग्रेजो का जमाना या कहो उनका दबाव कब ख़तम होगा ! माना वो हमारे मेहमान थे पर अपनों को धका दे कर उनकी सेवा करना कहा का इंसाफ है?
ISHA MALHOTRA

No comments: